सह - शैक्षणिक गतिविधियाँ ( एन.एस.एस. तथा खेलकूद )
विद्यार्थियों की चहुंमुखी व्यक्गित विकास के लिये पाठ्यक्रम के अतिरिक्त सह - शैक्षणिक गतिविधियाँ भी आवश्यक हैं । महाविद्यालय में निम्न गतिविधियों के माध्यम से स्वयं को जोड़ा जा सकता हैं ।- राष्ट्रीय सेवा योजना ( एन.एस.एस. ) - राष्ट्रीय सेवा योजना का प्रमुख उद्देश्य विद्यार्थी अपनी शिक्षा के साथ - साथ समाज सेवा के माध्यम से अपने व्यक्तिव का विकास करें और राष्ट्रभक्त एवं योग्य नागरिक बर्ने तथा एक दिवसीय विशेष शिविर में भाग लेना होता है । एन . एस . एस . के साथ जुड़कर छात्र / छात्राएँ राष्ट्रीय एकता , एड्स , साक्षरता , पर्यावरण संरक्षण , महिला विकास एवं उत्थान तथा बंजर भूमि विकास , राष्ट्र प्रदेश के द्वारा संचालित विकास कार्यक्रम आदि कई महत्वपूर्ण विषयों के बारे में जागरूक हो सकते हैं । तथा इस प्रकार समाज में एक अनुक्रियाशील नगारिक बन सकते हैं । एन.एस.एस. में छात्रों को नियमित गतिविधियों के अन्तर्गत दो वर्ष में 240 घण्टे अपनी रूचि के क्षेत्र में कार्य करना होता है । नियमित गतिविधियों में छात्रों के लिए विभिन्न विषयों पर पुनर्विन्यास , बाद - विवाद , आशुभाषण , क्विज , जागरुकता आदि कार्यक्रम , महाविद्यालय / बस्ती में आयोजित किय जाते हैं । तथा एक दिवसीय शिविर में भाग लेना होता है उत्कृष्ट कोटि का कार्य करने वाले स्वयं सेवकों को प्रत्यक वर्ष राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत एवं सम्मानित किया जाता है । हमारे महाविद्यालय में राज्य सरकार द्वारा एन . एस . एस . की एक इकाई स्वीकृत हैं । एन.एम.एस. गतिविधियों में भाग लेने के लिये कोई पंजीकरण शुल्क देय नहीं हैं परन्तु प्रत्येक इच्छुक छात्र छात्रा को एक आवेदन पत्र भरना आवश्यक है । इस सम्बन्ध में राष्ट्रीय सेवा योजना , कार्यक्रम अधिकारी से सम्पर्क किया जा सकता हैं ।
- खेलकूद एवं स्पोर्दस - छात्रों के लिए निम्नलिखित खलॉ की व्यवस्था है - फुटबॉल , वॉलीबॉल , क्रिकेट , बास्केटबॉल , कबड्डी तथा स्पॉट्स अन्तः संकाय खेलकूद प्रतियोगिताएं महाविद्यालय स्तर पर आयोजित की जायेगी हैं अन्तरमहाविद्यालय प्रतियोगिताओं की टीम बाहर भेजी जायेगी हैं जनवरी माह में खलूकूद दिवस आयोजित होता है सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को जनरल कप्तान घोषित किया जाता है ।
- रोंवरिंग - रोवरिंग में भर्ती हेतु कक्षा अध्यापक से सम्पर्क करें ।
- जिमनंजियम ( हेल्प सेन्टर ) - महाविद्यालय में हेल्थ सेन्टर बना हुआ हैं इसके लिये अलग से प्रशिक्षक नियुक्त हैं जो विद्यार्थी इस सुविधा का लाभ उठाना चाहे वे प्राचार्य / पी.टी.आई. से सम्पर्क करें । यूनतम शुल्क पर जिम की सदस्यता प्राप्त की जा सकती हैं ।