सम्मानीय अरावली क्षेत्रवासियों

मुझे अतिहर्ष हो रहा है कि शैक्षणिक सत्र 2018-19 में आपके क्षेत्र के नाना गांव में स्नातक स्तर के महाविद्यालय का शुभारम्भ किया गया।

महाविद्यालय के प्रारम्भ से पूर्व इस संस्था का शुभारम्भ 1 जून 1995 को हुआ. जो माध्यमिक स्तर 2004 - 2005 एवं उच्च माध्यामिक स्तर 2006 - 2018 हिंदी में एवं अंग्रेजी में विद्यालय संचालित हो रहे है । जिसमें विज्ञान , वाणिज्य एवं कला तीनों संकायों में हिन्दी भाषा में एवं विज्ञान संकाय में अंग्रेजी भाषा का विद्यालय में संचालित हो रहे हैं ।
विद्यार्थियों, अभिभावकों एवं संस्था के शैक्षणिक - गैर शैक्षणिक समस्त संस्था परिवार के सदस्य की कड़ी मेहनत के कारण तहसील, जिला स्तर पर अनेक बार अपना परीणाम का परचम लहराया
राणा कुम्भा द्वारा निर्मित सील कुम्भसागर, बद्रीनाथ की तपस्थली , जवाई नदी घाटी तट पर स्थित परमार राजा भोज द्वारा स्थापित नाना गाँव में महाविद्यालय 2018 से कला संकाय में प्रारम्भ किया गया

मैं विद्यार्थियों को आधारभूत सुविधाएँ, पाठयेत्तर गतिविधियाँ संकाय सदस्यों एवं प्रवेश सम्बन्धित समस्त जानकारी संस्था की वेबसाईट से कर रहा हूँ, हमारा लक्ष्य रहेगा कि विद्यार्थी का उज्जवल भविष्य हो, शैक्षणिक स्तर पर उस्चतर हो, वर्तमान प्रतिस्पर्धा युग में सरलता से अपने आप को समायोजित कर सके, राष्ट्रीयता विचारधारा एवं स्वसंस्कृति का स्वाभिमान बना रहे, मूल रूप से अपने कार्य पर विश्वास रखने वाला सुसभ्य नागरिक बने, स्वयं एवं समाज का चरमोत्कर्ष कर के समाज में अग्रणी मानव बने, ऐसा गरिमामय मनोवैज्ञानिक वातावरण देने का प्रयास किया जा रहा है।