महाविद्यालय के उत्सव व समारोह
महाविद्यालय में विद्यार्थियों का समुचित मनोरंजन करने एवं उनकी प्रतिमामॉम निखार लाने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष निम्नलिखित उत्सवों का आयोजन किया जाता हैं ।
- बार्षिकोत्सव - प्रतिवर्ष जनवरी को महाविद्यालय प्रांगण में भब्य वार्षिकोत्सव का आयोजन किया जाता है । जिसमें न केवल वर्तमान में अध्ययनरत प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक एवं प्रोफिशिएन्सी अवार्ड से सम्मानित किया जाता है बल्कि भूतपूर्व छात्र प्रतिभाओं का भी हर्षोल्लास के साथ बहुमान किया जाता है ।
- महोत्सव - महाविद्यालय में राज्य स्तरीय अन्तर्महाविद्यालय प्रतियोगिताओं - नृत्य , गीत , निबंध , बाद - विवाद , कितज , कविता पाठ आदि को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से महोत्सव का आयोजन किया जाता है ।
- पुरस्कार वितरण समारोह - महाविद्यालय में वर्ष पर्यन्त आयोजित विभिन्न प्रकार की पाट्यत्तर गतिविधियाँ एवं खेलकूद , एन.सी.मी. तथा एन एस एस में प्रथम , द्वितीय , तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को इस समारोह में पुरस्कृत किया जाता हैं ।