प्रवेशार्थी से अपेक्षा

यदि आप सीनियर सैकण्डरी के बाद अपने जीवन के अमूल्य तीन वर्ष स्नातक हासिल करने के । इस महाविद्यालय में प्रवेश लेते हैं और जीवन को सुसम्य बनाकर परिवार व समाज की एवं राष्ट्र की जागती जोत बनना चाहते हैं तो आपसे प्रवेश पर इस महाविद्यालय को यह अपेक्षा निम्न रहेगी ।
  • अपने महाविद्यालय को सरस्वती का एक पवित्र धाम समझते हुए अनुशासन का पूर्ण रूप से पालन करें ।
  • अपने गुरूजनों एवं बड़ों के प्रति सम्मानीय भाव रखें एवं शिष्टाचार का व्यवहार करें ।
  •  सहपाठियों से व्यवहार भ्रातत्व एवं भगिनी का भाव रखें ।
  • महाविद्यालय में उपलब्ध साधन - सुविधाओं का पूर्ण लाभ उठाते हुए अपना स्वयं का समझते हुए सुरक्षा करना ।
  • अध्ययन में रूचि रखते हुए व्यक्तिव का निर्माण करें एवं महाविद्यालय द्वारा आयोजित कार्यक्रम भाग लेकर सफल बनावें ।
  • महाविद्यालय की गरिमा का पूर्ण ध्यान रखें महाविद्यालय की गरिमा आपकी गरिमा हैं ।
  • महाविद्यालय के संचालन हेतु बनाए गये नियमों का पूर्ण निष्ठा पालन करें ।