ध्यान रखने योग्य बातें

  1.  सैकण्डरी बोर्ड की अंकतालिका में नाम , सरनेम , पिता का नाम , आदि जो लिखा हुआ हैं वहीं नाम स्पेलिंग आदि सीनियर की . अंकतालिका में होना चाहिये इसकी भली भांति जाँच कर लें । भविष्य में इसमें परिवर्तन संभव नहीं होगा । यदि सीनियर की , अंकतालिका में नाम , पिता का नाम आदि सैकेण्डरी से भिन्न हो तो सीनियर की अंकतालिका में संबंधित विद्यालय के माध्यम से बोर्ड से सुधरवा लें ।
  2. सैकण्डरी अंकतालिका में दर्ज नाम , पिता ना ही महाविद्यालय के प्रवेश - फार्म में अंकित करें । अपनी ओर से किसी भी प्रकार का परिवर्तन न करें ।
  3. आधार कार्ड में भी नाम व पिता का नाम सैकण्डरी अंकतालिका के जैसा ही होना चाहिये यदि आधार - कार्ड बन चुका हो तो जाँच कर लें । संशोधन की आवश्यकता हो तो नजदीकी ई - मित्र पर आवश्यकतानुसार संशोधन करवा लें ।
  4. जब भी बैंक खाता खोलें तो स्वयं के नाम का खोलें उसमें भी नाम व पिता का नाम सैकेण्डरी अंकतालिका के समान लिखें ।
  5. भविष्य में पेन कार्ड ड्राईविंग लाईसेन्स बनवाये अथवा वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाये तब भी नाम व पिता का नाम सैकण्डरी अंकतालिका के समान लिखें ।
  6. यदि नगरपालिका पंचायत से जन्म प्रमाण - पत्र नहीं बनवाया हो तो सैकण्डरी अंकतालिका की जन्मतिथि के अनुसार जन्म ) प्रमाण - पत्र अश्वय बनवा लें उसमें भी नाम व पिता का नाम आदि सैकण्डरी अंकतालिका के समान लिखें । भविष्य में पासपोर्ट ) बनवाने हेतु जन्म प्रमाण - पत्र आवश्यक दस्तावेज होगा ।
  7. SC/ST/OBC/SBC/Minority आदि से संबंधित जाति का प्रमाण पत्र नवीनतम एवं फोटोयुक्त होना चाहिये । इसमें भी नाम : पिता का नाम आदि सैकण्डरी अंकतालिका के समान लिखें । यदि बनवा लिया हो तो नजदीकी ई - मित्र पर संशोधन किया सकता है अथवा नवीन बनवाया जा सकता है ।
  8. परिवार का भामाशाह कार्ड नजदीकी ई - मित्र से अवश्य बनवा लें तथा जाँच ले कि उसमें भी नाम व पिता का नाम आदि सैकण्डरी अंकतालिका के समान होना चाहिये ।
  9. भविष्य में किसी भी स्थान पर आवश्यकता पड़ने पर नाम व पिता का नाम आदि सैकण्डरी अंकतालिका के समान भरें । 2-14 अपनी ओर से सरनेम आदि न तो जोड़े और न हटायें ।